Darshan Lodha of St. Joseph’s Hitech Gurukul won the Gold Medal at the 32nd All India Karate Championship held at Pachmadi in M.P on 28th May 2016.Students from 20 states participated in the championship. Darshan made the school proud by this win.
NEWS:
सेंट जोसफ हाईटेक गुरुकुल के छात्र ने जीता नेशनल में गोल्ड मैडल
कोटा, मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में दिनांक 28.05.2016 से 02.06.2016 तक आयोजीत हुई ३२वि. आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सेंट जोसफ हाईटेक गुरुकुल के छात्र दर्शन लोढ़ा ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने विद्यालय व् अपने परिवार का नाम रोशन किया. चैंपियनशिप में भारत के २० राज्यों ने प्रतिभागिता की थी I इस अवसर पर सेंट जोसफ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ. अजय शर्मा व् सेंट जोसफ हईटेक गुरकुल की प्रधान्चार्य श्रीमती कविता कक्कर ने विजेता छात्र व् कोच निमाई हल्दर जी को बधाई देते हुए कहा की कराटे आत्मरक्षा हेतु अति आवयशक है अतः इसे प्रत्येक विद्यालय में सुचारू रूप से सिखाया जाना चाहिए, मुख्य रूप से बालिकाओं हेतु जिससे की समाज में एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण हो सके I